Home Breaking स्वक्षता पखवाड़ा के तहत रोहणी पुरम तालाब सफाई अभियान में नगर निगम...

स्वक्षता पखवाड़ा के तहत रोहणी पुरम तालाब सफाई अभियान में नगर निगम के साथ ग्रीन आर्मी

59
0

रायपुर: रायपुर के हृदय स्थल में स्थित रोहणी पुरम तालाब का आज वृहद स्तर पर सफाई किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया की यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरित होकर राष्ट्रव्यापी स्वक्षता ही सेवा अभियान 17 से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वक्षता अभियान के तहत किया गया। स्वभाव स्वच्छ संस्कार स्वच्छ की दसवीं वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

आज के इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम जोन कमिश्नर, जोन 5 श्री विमल शर्मा जी के अगुवाई में किया गया। श्री शर्मा जी ने बताया की पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, जिसके तहत आज इस सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी जी वार्ड नम्बर 41 डीडीयू नगर ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज रोहणी पुरम तालाब में सफाई कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने शासकीय, अर्धशासकीय, एवं ग्रीन आर्मी एन जी ओ साथ दे रहे है। हम पूरे देश में स्वच्छता का संदेश देने एवं इस स्वच्छता अभियान में जनता की सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से इस आयोजन को कर रहे है। ज्ञात हो ग्रीन आर्मी टीम द्वारा विगत 1 वर्ष से रोहणी पुरम तालाब का सफाई किया जा रहा जिसकी जोन कमिश्नर भी भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।

रोहणी पुरम तालाब सफाई अभियान में ग्रीन आर्मी डीडीयू नगर विशेष रूप से टीम गठित कर कार्य कर रही है, यह टीम तालाब से पॉलिथीन निकालना, कचरा साफ करना, पेड़ो में पानी डालना, एवं जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है। आज के इस स्वच्छता अभियान आयोजन मुख्य रूप से नगर निगम जोन 5 कमिश्नर की अगुवाई में किया गया, जिसमे ग्रीन आर्मी की की टीम ने कंधा से कंधा मिलाकर कार्य किया। आज के इस सफल आयोजन में मुख्य रूप से, नगर निगम जोन कमिश्नर जोन 5 श्री विमल शर्मा जी, स्थानीय पार्षद, आशु चंद्रवंशी जी, निशित वर्मा जी संदीप वर्मा जी,ग्रीन आर्मी से श्याम बघेल, नारायण प्रसाद सेन, केके गनौद वाले, रघुनाथ राय, अरुण देवांगन, रवीश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here