(पर्यटन दिवस पर महाकौशल कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम)
जबलपुर: विश्व पर्यटन दिवस आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकोशल महाविद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बस द्वारा पर्यटन स्थल डुमना नेचर पार्क, जबलपुर का भ्रमण भी कराया गया। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में योजना के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने कहा कि पर्यटन के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य पर्यटन के विकास को प्रोत्साहित करना है। युवा पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और यह सेक्टर वहां के नागरिकों के लिए रोजगार का एक बड़ा स्रोत है। प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी ने कहा कि पर्यटन न केवल विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और लोगों के बीच की दूरी को मिटाता है, बल्कि यह कई देशों की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलता है। पर्यटन किसी भी देश की समृद्धि का प्रतीक है। यह सांस्कृतिक आधार पर तो लोगों को प्रभावित करता है, कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश शामकुंवर एवं डॉ. रितु रानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि पर्यटन न केवल विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है, बल्कि यह आर्थिक विकास, रोजगार के अवसर और पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डॉ महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. अनिता अग्रवाल, डॉ. प्रीति पुष्पद्र, डॉ. सुनीता सिंह, तांतीराम, मनीष रघुवंशी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।