Home Breaking 1अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों के लिये आयोजित किये...

1अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों के लिये आयोजित किये जायेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

46
0

जबलपुर: अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक अक्टूबर को वृद्धजनों के स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविरों में आने वाले समस्त वृद्धजनों को (60 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों) स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। शिविरों में मुख्यरूप से असंचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद हेतु आँखों का परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, बधिरता हेतु स्क्रीनिंग, आर्थोपेडिक, नेत्र रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, क्षय रोग, नाक-कान-गला रोग, दंत रोग, मनोरोग आदि का परीक्षण किया जायेगा। डायटिशियन इत्यादि संबंधित सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी ।जिला चिकित्सालय, चिन्हित सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यकतानुसार फिजियोथेरेपी सेवायें भी दी जायेंगी। साथ ही शिविरों में समस्त व्यक्तियों के आभा कार्ड एवं पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने जिले के सभी वृद्धजनों से एक अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में निःशुल्क जाँच, उपचार एवं परामर्श सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here