बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने गायों की जान बचाने के लिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
अनिल उपाध्याय देवास/MP: खातेगांव की सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने हाथों बैनर लिए में गौ माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में, जागो हिंदू जागो , कुंभकरण की नींद सोया प्रशासन मरती को माता के गगन भेदी नारे लगाते हुए हाईवे पर पहुंचे जहां उन्होंने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर बजरंग मंदिर के सामने बैठकर भजन कीर्तन किया।विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक चंद्रशेखर बिश्नोई ने बताया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कुंभकरण की नींद में सोए प्रशासन को जगाने के लिए और गौ माता की लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में मौत को रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। इसी के तहत बुधवार शाम को नगर के प्रमुख मार्ग से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।
इसी क्रम में गुरुवार को एक बार फिर रैली निकाल कर हाईवे जाम किया गया। मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार अरविंद दिवाकर ,थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट के सामने अपनी बात रखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सोपा। ज्ञापन में बताया गया कि एन एच 59 ए रानी बाग गांव के सामने पिछले एक माह में 45 से 50 गौ माता की एक ही स्थान पर सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। साथ ही लगातार हाईवे पर गौ माता की मौत हो रही है ।पिछले दिनों भी हमने इस संबंध में प्रशासन को अपनी भावना से अवगत कराया था ।लेकिन प्रशासन में इस ओर ध्यान नहीं दिया ।आखिरकार हमें मजबूर होकर प्रशासन को जगाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा ।उनका कहना है कि यदि 24 घंटे में इस संबंध में प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगामी दिनों में नगर बंद चक्का जाम जैसे कदम भी उठाया जा सकते हैं ।इस दौरान बड़ी संख्या में भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।