Home Breaking शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस पर काम कराने के लिए रिश्वत मांगने के...

शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस पर काम कराने के लिए रिश्वत मांगने के लगाए गंभीर आरोप,छुट्टी, मातृत्व अवकाश,वेतन वृद्धि या गोपनीय प्रतिवेदन से संबंधित हर काम के लिए की जाती है पैसों की मांग

65
0
Oplus_131072

शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस पर काम कराने के लिए रिश्वत मांगने के लगाए गंभीर आरोप,छुट्टी, मातृत्व अवकाश,वेतन वृद्धि या गोपनीय प्रतिवेदन से संबंधित हर काम के लिए की जाती है पैसों की मांग

न्यूज डेस्क गरियाबंद: गरियाबंद ब्लॉक में शिक्षकों ने बीईओ ऑफिस पर काम कराने के लिए रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। 50 से अधिक शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मौखिक शिकायत करते हुए कहा कि छुट्टी, मातृत्व अवकाश, वेतन वृद्धि या गोपनीय प्रतिवेदन से संबंधित हर काम के लिए पैसों की मांग की जा रही है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित डिगेश्वर साहू ने भी आरोप लगाया कि वे अपनी वेतन वृद्धि के लिए कई दिनों से बीईओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रिश्वत न देने के कारण उनका काम नहीं हो रहा।

तंवरबाहरा स्कूल की शिक्षिका श्रुति सिंह ने बताया कि उनके सीआर ( गोपनीय प्रतिवेदन ) के लिए उनसे 2 हजार रुपये की मांग की गई जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनका प्रतिवेदन नहीं लिया गया और अन्य शिक्षकों ने भी बताया कि बीईओ ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम पैसे मांगे जा रहे हैं। टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने कहा कि आज हमने मौखिक शिकायत की है कल हम लिखित में जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायत सौपेंगे अगर इन शिकायतों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।वहीं, बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें किसी लेनदेन की जानकारी नहीं है। यदि शिकायतें सही पाई गईं, तो दोषियों पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here