Home Breaking सात अपराधी निगरानी शुदा घोषित, हर माह तीन बार थाने में दर्ज...

सात अपराधी निगरानी शुदा घोषित, हर माह तीन बार थाने में दर्ज करानी होगी उपस्थिति

113
0

सात अपराधी निगरानीशुदा घोषित, हर माह तीन बार थाने में दर्ज करानी होगी उपस्थिति

जबलपुर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने मध्‍यप्रदेश राज्‍य सुरक्षा अधिनियम के अलग- अलग प्रकरणों में आदेश जारी कर सात आदतन अपराधियों का उनकी समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से निगरानीशुदा घोषि‍त कर हर माह थाने में तीन बार हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये है।जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये है। जिन सात आदतन अपराधियों को जिला दंडाधिकारी द्वारा निगरानीशुदा घोषित किया गया है, उनमें छोटे जैन मंदिर के पास झंडा बाज़ार थाना गोसलपुर निवासी अभय सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष को 12 माह, जैन मंदिर के पास शक्ति नगर थाना गढ़ा निवासी अंकुर राय उम्र 20 वर्ष, भानतलैया सिन्धी कैंप कुम्हार मोहल्ला थाना हनुमानताल निवासी अभिषेक उर्फ़ गोलू प्रजापति उम्र 29 वर्ष एवं बापू नगर थाना रांझी निवासी साजन उर्फ़ अमन सोनकर उम्र 23 वर्ष को आठ-आठ माह, खम्परिया खितौला थाना मझगवां निवासी कमलेश सोनी एवं एसबीआई बैंक के पीछे दीक्षित कॉलोनी थाना माढोताल निवासी गौरव जैन उम्र 24 वर्ष को छः-छः माह तथा बेदीनगर छुई खदान गढ़ा निवासी दिनेश उर्फ़ दिन्नू उर्फ़ घोडा उम्र 36 वर्ष को 4 माह तक माह में तीन बार 5, 15 और 25 तारीख को थाने में हाजरी दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here