वेयरहाउस व गोदामों की सूची जारी,कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि उक्त सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो, वे अपनी आपत्ति 30 सितंबर तक जिला आपूर्ति नियंत्रक या जिला प्रबंधक वेयरहाउस कार्यालय में प्रस्तुत करें
(कलेक्टर ने ली वेयर हाउस संचालकों की बैठक) जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज वेयर हाउस संचालकों की बैठक लेकर ब्लैक लिस्टेड वेयर हाउस के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस संचालकों से गड़बड़ी का कारण भी जाना। इस दौरान कुछ एक वेयर हाउस संचालकों के तथ्य सही समझ में आने पर उन्हें उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान भंडारण के लिए उपयुक्त समझा। इस दौरान जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन द्वारा वेयरहाउस व गोदामों की वरीयता सूची भी जारी की गई है। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि उक्त सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो, वे अपनी आपत्ति 30 सितंबर तक जिला आपूर्ति नियंत्रक या जिला प्रबंधक वेयरहाउस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।