स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने बीएमओ के खिलाफ उत्पीड़न का लगाया आरोप, 30 सितंबर को बीएमओ कार्यालय का करेंगे घेराव
न्यूज डेस्क कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खंड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी संघ का आरोप है कि खंड चिकित्सा अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी ग्रामीण स्तर पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, उनका दुर्व्यवहार कर रहे हैं, तनख्वाह रोक रहे हैं और परिक्षा अवधि समाप्त करने के लिए पैसे की मांग भी कर रहे हैं।कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव को शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं आज दोपहर 3 बजे मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 30 सितंबर को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय केशकाल का घेराव करने की चेतावनी दी है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पूरे जिले का कार्य बंद कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोंडागांव का घेराव करेंगे।