अंबिकापुर: राजधानी रायपुर में अंबिकापुर के ट्राइबल विभाग के चालक की हत्या का मामला अब गरमाते जा रहा है, लूटपाट करने के इरादे से तीन आरोपियों ने चाकू से वार कर चालक की हत्या कर दी है, इसके बाद आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग कर परिजनों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौप है और मांग पूरी नहीं होने पर उग्रप्रदर्शन करने की चेतावनी दी है
दरअसल अंबिकापुर के गरिमा क्षेत्र के सरईटिकरा में रहने वाला ईश्वर राजवाड़े आदिम जाति कल्याण विभाग अंबिकापुर कलेक्ट परिसर में वेतन भोगी कर्मचारी वाहन चालक के पद पर पदस्थ था और 22 सितंबर को एसडीओ को लेकर राजधानी रायपुर गया हुआ था 23 सितंबर की देर सुबह अपने दोस्त विवेक के साथ तेलीबांधा तालाब के पास टहलने निकला था, टहलने के दौरान ईश्वर के साथ लूटपाट करते हुए चाकू चाकू से वार कर हत्या कर दी गई, वही इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की है साथ ही परिजनों ने मुआवजा राशि दिए जाने के साथही मृतक के स्थान पर उसकी पत्नी को वेतन भोगी अनुकंपा नियुक्ति दीये जाने की मांग की है, वही तीन दिनों पर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है।