Home Breaking मक्का की खरीदी को लेकर किया गया व्यापक रूप से प्रचार प्रसार

मक्का की खरीदी को लेकर किया गया व्यापक रूप से प्रचार प्रसार

52
0

गरियाबंद : भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के द्वारा इस बार मक्का खरीदी की जाएगी जिसे लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि किसान अपने मक्का को उचित मूल्य पर बेच सके जिससे बीच में कोई दलाल या कोचिया के हाथ किसान मक्का ना बेचे , गरियाबंद जिले में सर्वाधिक मक्के की उपज देवभोग , अमलीपदर, मैनपुर तहसील क्षेत्र में होती है NAFED के राज्य प्रमुख संजय सिंह ने बताया की प्रदेश के सभी जिलों में मक्के खरीदी को व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवम जिन क्षेत्रों में मक्के की ज्यादा उपज है वहा पर किसानों को मक्के खरीदी के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि किसान को सही MSP मिल पाए ऐसे क्षेत्र जहा मक्के की बम्फर उपज होती है उन स्थानों पर खरीदी केंद्र बनाया जायेगा इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जा रही है साथ ही सोसाइटी व एपीओ से संपर्क किया जा रहा है 15 अक्टूबर से मक्के की खरीदी की जाएगी किसानों को मक्के बेचने के लिए पंजीयन की सुविधा और आसान किया गया है प्रचार प्रसार कर रहे वाहन में क्यूआर कोड दी गई है जिसे स्कैन कर किसान पंजीयन कर सकता है 2 हजार 225 रुपए प्रति क्विंटल NAFED मक्का खरीदने वाली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here