Home Breaking सिमगा क्षेत्र में तीन तेंदुए कर रहे विचरण, ग्रामीणों में दहशत

सिमगा क्षेत्र में तीन तेंदुए कर रहे विचरण, ग्रामीणों में दहशत

227
0

सिमगा: विकासखंड सिमगा में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित ग्रामों किरवई तोरा चक्रवाय चोरहा नवागांव आदि में विगत छह दिनों तीन तेंदुए विचरण कर रहा है। चक्रवाय जनपद सदस्य गंगा ओगरे ने बताया कि ग्राम के लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने विचरण कर रहे तीन तेंदुआ को देखा। ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने फारेस्ट विभाग को इसकी सूचना दी है ताकि किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना से बचा जा सके।फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा नदी किनारे के फार्म हाउस व नर्सरियों में तेंदुआ की सघन तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है।

सिमगा क्षेत्र तेंदुआ कहां से और कैसे आए किसी को नहीं पता। अनुमान लगाया जा रहा है कि विगत दिनों अनवरत बारिश के चलते शिवनाथ नदी में कई दिनों से बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी। संभावना है कि वन्य जीव बाढ़ में बह कर यहां आए हो। फारेस्ट विभाग ने आसपास के गांवों में लोगों को सावधान रहने अपील की है और तेंदुआ दिखने पर तत्काल इसकी सूचना देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here