तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी और पुलिस की हिरासत में सामाजिक बंधू प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश है और छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ इस घटना का घोर निंदा कर रहा है । प्रशांत साहू को न्याय दिलाने युवा तहसील साहू संघ के द्वारा दीनदयाल चौक तिल्दा में कैंडल मार्च निकाला गया । तिल्दा तहसील साहू संघ अध्यक्ष पोषण साहू जी ने कहा कि प्रशांत साहू के लिए प्रदेश साहू संघ की ओर से जो भी मांग है उसे शासन और प्रशासन पूरा करे । तहसील युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू जी ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो प्रदेश साहू संघ का जो भी आदेश होगा उसमे भाग लिया जाएगा लेकिन चुप नहीं बैठा जायेगा। मुख्य रूप से बलदाऊ साहू(लखना), किशोर साहू, गजानंद साहू, मुकेश साहू(सरोरा), दिनेश, प्रदीप साहू, अंकित, राजू साहू, लक्ष्मीकांत, केवल, प्रदीप, रूपकुमार(सड्डू), मोहित, शिवनाथ, अजय, राधे, संदीप, गोलू, हीरालाल, रोहित, जितेंद्र, संजय,जीत, लखन आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।