अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बीएमओ द्वारा किया गया सील
जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा रही है। बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) के द्वारा लगातार ऐसे क्लीनिकों पर नज़र रखी जा रही है जो बिना किसी वैध दस्तावेज़ों के काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में नवागढ़ क्षेत्र में संचालित क्लीनिक पर भी कार्यवाही की गई है।क्लीनिक के संचालक के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज़ और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रमाण पत्र न होने के कारण बीएमओ ने इसे सील कर दिया है।इस कार्यवाही का उद्देश्य अवैध और बिना मान्यता प्राप्त क्लीनिकों को रोकना और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। प्रशासन ने इस तरह की अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है, जिससे जनता को अनाधिकृत चिकित्सा सेवाओं से बचाया जा सके।जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनधिकृत चिकित्सा सेवाओं से सावधान रहें और इसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।