Home Breaking दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया

दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया

61
0

अनिल उपाध्याय खातेगांव: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरोजिनी जेम्स बेकके आदेश से एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्मि दुबे के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत भवन दीपगांव मे शुक्रवार को शारिरिक बेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें,मलेरिया डेगु, चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण हेतु जांच की गई एवं सैंपल लिए गए संबंधित रोगियों को दवाई दी गई ओर उपचार के साथ’ साथ घर घर सर्वेक्षण का कार्य भी किया गया। एवं सभी की आर डी किट से रक्त की जीच भी की गयी। स्कूल में भी बच्चों को मलेरिया एवं अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी देकर सावधानी बरतने की बात कही और मलेरिया अन्य बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल , जिला मलेरिया अधिकारी रश्मि दुवे डा शकिन खान, सुमेरसिंह राठौर रामलाल चावडा,, अनिता पन्चेश्वर, नेहा सोलंकी, रेखा भलाबे, एवं अशा व आशा सुपरवाइजर सभी ने केम्प में भागीदादी की गयी।. सरपंच एवं सचिव दाना सहयोग प्रदान किया गया.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here