धरशिवा: संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का कुथरेल एवं आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहोल है यह संयत्र ग्राम पंचायत कुथरेल में स्थापित हो रहा है और इस संयत्र की ना तो जनसुनवाई का किसी ग्रामीणों को पता चला ना ही ग्राम सभा कुथरेल से कोई एनओसी लिया गया है सारे नियमों को ताक पर रख के इसकी स्थापना की जा रही है।इस मुद्दे में भावेश बघेल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने अपनी बात कही की बाहरी व्यक्तियों को नौकरी में रखा जा रहा है और वो लोग यह दादागिरी और गुंडागिरी करने में आतुर हो रहे है जिससे ग्रामीणों में उनके प्रति भय का माहोल है और आस पास अपराधिक गतिविधि भी बढ़ रही है एवं संयत्र के भारी वाहन रोड के किनारे खड़े किए जा रहे है जिससे सड़क दुर्घटना निरंतर हो रही है।इस संयत्र से ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंच रहा है और इन्ही सब कारणों से वहा के ग्रामीणों के अंदर भारी आक्रोश है।इसी कड़ी में आज ब्लॉक कांग्रेस कमिटी धरसीवा के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन पत्र सौंपा गया।उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,साहिल खान, आशीष वर्मा रवि लहरी,प्रदीप गोस्वामी,अभिजीत सिंह साहू, कुंदन वर्मा,राजकुमार साहू एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।