तिल्दा-नेवरा: लाल बाग चा राजा का दर्शन करने जहां लोगों की हूजुम लगी हुई थी ,वहीं जनप्रतिनिधि भी लाल बाग चा राजा श्री गणेश के समीप मत्था टेकने शिरकत किये। गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर मे विकास मित्र मंडल के द्वारा श्री गणेशोत्सव पर्व पर अद्भुत गुफा का निर्माण किया गया था ,गुफा में भगवान श्री गणेश का विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया गया था । भगवान श्री गणेश की बालकाल में झुला झुलते ,व भगवान शंकर के द्वारा गणपति बप्पा को झुला झुलाते इसके अलावा ख्वाहिश भगवान श्री गणेश के द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण करने जैसे विभिन्न रूपो को सचित्र रेखांकित किया गया था ,इसी के मध्य लाल बाग चा राजा विराट रूप में विराजमान थे ,जिनके दर्शन करने भक्तों का तांता लगा रहा , विश्वकर्मा जयंती तिथी को आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने लाल बाग चा राजा का दर्शन कर मत्था टेका वहीं देश व क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया है।