न्यूज डेस्क कवर्धा: लोहारीडीह की घटना में एक नया मोड़ आगया है। आज सुबह जेल में बंद 27 वर्षीय प्रशांत साहू की मौत होने से कांग्रेसियों में आक्रोश देखा जा रहा है। गृह मंत्री ईस्तीफा की मांग के साथ ही पुलिस अधीक्षक मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय देने की बात कही जा रही है। रविवार दरमियानी रात को एक व्यक्ति फांसी में लटकते देखने के बाद से दूसरे पक्ष के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।मामले में पुलिस 160 लोगों पर नामदज fri करी है। उसमें लगभग 69 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसीमें से एक व्यक्ति जिसे मिर्गी की बीमारी होना बताया जा रहा है। उसकी मौत अस्पताल में इलाज कराने के बाद जेल भेजा गया जहां पर प्रशांत साहू की मौत हो गया है। समाचार लिखे जाने तक पोस्ट मार्टम नही हुआ है। मृतक का लाश परीक्षण हेतु सवगृह में रखा गया है। जिला अस्पताल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित हैं । सुरक्षा को ध्यान रखकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।