रिपोर्टर अंशु सोनी : आगाज़ एजुकेशन आर्ग नाईजेशन ने श्री कुरैशी को सम्मानित किया – आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ आर्गनाईजेशन बिलासपुर ने शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में पदस्थ उर्दू शिक्षक श्री ओ आर कुरैशी को 15.09.24को ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में बिलासपुर बुलाकर सम्मानित किया। होटल टोपाज बिलासपुर में आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ आर्गनाईजेशन ने एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने का भी प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें पेंड्रा में पदस्थ उर्दू शिक्षक श्री ओ आर कुरैशी को उनके नेशनल अवार्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड तथा गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले एक मात्र शिक्षक होने तथा इनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ आर्गनाईजेशन ने सम्मानित किया। तथा समिति के संस्थापक श्री खालिद खान तथा अध्यक्ष श्री शाहरुख अली ने श्री कुरैशी की उपलब्धियों को सब को बताया यह भी कहा कि ऐसे लोगों के काम से ही समाज का गौरव बढ़ता है और श्री कुरैशी से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। साथ ही कहा कि हमारी आर्गनाईजेशन विगत नौ साल से काम कर रहा है परन्तु श्री कुरैशी जैसी उपलब्धी रखने वाली सख्शीयत आज तक नहीं मिली ये एक मात्र शिक्षक हैं जिन पर हमें गर्व है। श्री कुरैशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ आर्गनाईजेशन के कार्यो की तारीफ कीऔर इसकी तरक्की की दुआ की।