Home Breaking कवर्धा बवाल मामलाः चार लोगों को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने घर में...

कवर्धा बवाल मामलाः चार लोगों को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, एक की मौत, 400 से ज्यादा जवान मौके पर तैनात

157
0

झूमाझटकी में पुलिसकर्मियों को आई चोट छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बवाल मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है…कवर्धा बवाल मामलाः चार लोगों को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, एक की मौत, 400 से ज्यादा जवान मौके पर तैनात, झूमाझटकी में पुलिसकर्मियों को आई चोट

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बवाल मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। आरोपियों ने हत्या के शक में गांव के एक घर के चार लोगों को बंधक बनाकर घर को आग लगा दिये। आगजनी की घटना में एक सदस्य की जलकर मौत हो गई। मृतक के मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा अभी नही की गई है।वहीं, इस घटना में घर के अन्य लोग झुलस गये है। बताया जा रहा है कि मामले में एसपी और कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लोहारीडीह गांव में 400 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।दरअसल, रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला था। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाओं के ही एक युवक पर हत्या का शक जताते हुए उसके घर पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने घर के चार लोगों को बंधक बनाकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोका और एसपी के साथ झूमाझटकी करने लगे।मौके पर 400 से ज्यादा फोर्स तैनात किया गया है। करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही माहौल को शांत करने में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here