Home Breaking चलती कार में लगी आगः कार सवार दोनों लोग सुरक्षित इंदौर-बैतूल नेशनल...

चलती कार में लगी आगः कार सवार दोनों लोग सुरक्षित इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर गुराड़िया के पास हुआ हादसा

49
0

अनिल उपाध्याय देवास/MP: बुधवार देर रात इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर गुराड़िया के पास एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। टैंकर से पानी के छिड़काव के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।रातभर पुलिस कार मालिक को तलाश करती रही लेकिन नंबर प्लेट जल जाने के कारण कोई जानकारी नहीं मिली। नेमावर थाने के हेड कॉन्स्टेबल दीपक पटेल ने जानकारी दी कि सुबह करीब 11 बजे वाहन मालिक राजेश कुमार मीणा खिरकिया, नेमावर थाने पहुंचे और बताया कि रात में हाइवे पर जिस ऑल्टो कार में आग लगी वो उनकी थी। कार का नंबर MP 09 CB 0479 है जोकि उनका भतीजा पंकज मीणा चला रहा था। पंकज के साथ एक परिजन और था। दोनों इंदौर से खिरकिया की ओर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घबराकर दोनों कार से बाहर निकल गए।पंकज ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण पहले डेश बोर्ड से धुआं निकलना शुरू हुआ उसके बाद धीरे-धीरे आग पूरी कार में फैल गई। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को खिरकिया से बुलाया। ज्यादा रात हो जाने के कारण थाने जाकर सूचना नहीं दे पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here