पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर को लेकर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क दुर्ग: छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ दुर्ग जिला इकाई के द्वारा सेलुद में पत्रिका के संवाददाता किशन हिरवानी के ऊपर जानलेवा हमला कराने वाले मुख्य आरोपी देवानंद साहू के गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुर्ग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उतई थाना प्रभारी को आरोपी के संस्थान को तुरंत सीज करने के निर्देश दिए।।आपको बता दें मामला (चार)4 सितंबर का है पत्रकार किशन हिरवानी दोपहर अपने कार्यालय में थे पास के गांव के पांच लड़के अचानक उनके स्टूडियो में घुस आए और बेत से उनके सिर पर जानलेवा हमला किया। किसी तरह बचाव करते हुए किशन बाहर निकले, लेकिन हमलावरों ने बाहर भी उन पर हमला जारी रखा। स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी भाग निकले। इस हमले के बाद से किशन का पूरा परिवार भयभीत है।पत्रकार की धर्मपत्नी ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ जाकर एसपी को आवेदन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। किशन की पत्नी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड गांव का ही एक व्यक्ति है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।इस दौरान प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, संभाग सचिव दिनेश पुरवार जिला अध्यक्ष ललित साहू, महासचिव वैभव चंद्राकर, सचिव मनोज देवांगन, सहसचिव रवि सेन, सहसचिव नवरात्रि ऐश्वर्या, जिला सलाहकार वीरेंद्र पुरी गोस्वामी, जिला सलाहकार लोकेश्वर सिंह ठाकुर, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष स्टालिन, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य हामिद खान, रितु नामदेव, ईश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।