Home Breaking एक पेड़ मां के नाम थीम पर अदाणी फाउंडेशन का सामुदायिक वनीकरण...

एक पेड़ मां के नाम थीम पर अदाणी फाउंडेशन का सामुदायिक वनीकरण अभियान

57
0

प्रथम चरण में रोपे गए 2500 पौधे ग्राम मोहरेंगा के गौठान में रोपेंगे कुल पांच हजार पौधे

रायपुर: अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण सुरक्षा और हरित पर्यावरण के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक वनीकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रदेश में चल रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें ग्राम मोहरेंगा के गौठान में पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य के प्रथम चरण में पचीस सौ पौधे रोपे गए। अदाणी फाउंडेशन के इस अभियान में ग्राम पंचायत मोहरेंगा के सरपंच सरजू राम साहू, उपसरपंच लक्ष्मण त्रिपाठी, लेखु सेन, पूर्व सरपंच चिचोली राजकुमार ठाकुर और पंचगण सहित अदाणी पॉवर लिमिटेड के स्टेशन हेड श्रीकांत वैद्य शामिल हुए। इसके अलावा प्रदीप मोहापात्रा, अविनाश अपलवाल, भास्कर प्रसाद, राजेश उपाध्याय, नवीन कुमार, भूपेन्द्र सिंह बैस इत्यादि सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने पौधा रोपने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने लगाए हुए पौधों की रक्षा करने की शपथ ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अदाणी फाउंडेशन, रायखेड़ा की समस्त टीम का योगदान रहा। अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाहन अदाणी फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है, जिसमें प्लांट के समीपस्थ ग्रामों में विभिन्न कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, पर्यावरण सुधार, समुदाय विकास, ग्रामीण खेल विकास के कार्य किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here