Home Exclusive डिजिटल स्कूल में मनाया गया ‘शिक्षक दिवस बच्चों व शिक्षकों ने दी...

डिजिटल स्कूल में मनाया गया ‘शिक्षक दिवस बच्चों व शिक्षकों ने दी सुंदर प्रस्तुतियाँ

32
0

अनिल उपाध्याय : खातेगांव शिक्षक दिवस के अवसर पर डिजिटल कान्वेंट स्कूल में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती की पवित्र उपासना के साथ हुआ। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। शिक्षकों के प्रति आदर-सम्मान प्रकट करने हेतु विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। इस तारतम्य में शिक्षकगण बारी-बारी से मंच पर उपस्थित हुए और उन्हें बच्चों द्वारा कागज की चिट उठाकर गतिविधियाँ करने को कहा गया। ये गतिविधियाँ बहुत ही रोचक और मजेदार रहीं। इसके अनुसार शिक्षकों ने नृत्य, गीत, कविता, स्पीच, चुटकुले और मिमिक्री प्रस्तुत की। इस मौके पर शिक्षकों के लिए चेयर रेस का भी आयोजन हुआ। शिक्षकों द्वारा इन गतिविधियों में भाग लेने के बाद बच्चों ने उन्हें खूबसूरत गिफ्ट प्रदान किए। शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने भी अध्यापकों के लिए सुंदर गीत, नाटक, कविता और स्पीच प्रस्तुत की। इन प्रस्तुतियों के दौरान विद्यार्थी बहुत ही भाव-विभोर हो गए। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को याद करके उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने उद्गार प्रकट किए। इस संदर्भ में प्राचार्य श्री प्रदीप उपाध्याय ने समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभेच्छाएँ प्रदान कीं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक मनुष्य के व्यक्तित्व का शिल्पकार है। एक प्रकार से अध्यापक ही मानव के कृतित्व का सृजन करता है। इस बेला में उप प्राचार्य श्रीमती वर्षा उपाध्याय ने भी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दर्जा ईश्वर से भी ऊँचा होता है। शिक्षक ही वह किरदार होता है, जो इंसान को ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग बताता है। कार्यक्रम के अंत में खेल शिक्षक श्री अनुज यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने इस सफल व सुंदर आयोजन के लिए बच्चों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here