Home Exclusive नेमावर थाना परिसर मेंआगामी त्योहार की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की...

नेमावर थाना परिसर मेंआगामी त्योहार की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

41
0

अनिल उपाध्याय : खातेगांव आगामी त्योहारों को देखते हुए नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक में सभी त्योहार आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गई।थाना प्रभारी ने गणपति उत्सव, ईद मिलादुन्नबी, गणपति विसर्जन, डोलग्यारस आदि पर निकलने वाले जुलूस शांतिपूर्वक निकाले जाने व पर्व पर नगर में शांति बनाए रखने की अपील की। ध्वनि विस्तारक यंत्रों को कम वाल्यूम में बजाने, हर पंडाल में सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो वालेंटियर नियुक्त रखने की बात कही। साथ ही उनके नाम व मोबाइल नंबर देने की अपील की। साथ ही जुलूस मार्ग के पर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने की बात विद्युत विभाग के समक्ष रखी।इसके अलावा जुलूस मार्ग पर जो लोग वाहन पार्क करते हैं, उन्हें भी जुलूस के दौरान व्यवस्थित रखने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में ए एस आई विजय जाट, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजपाल तोमर, डॉ. उईके, पार्षद दिलीप सरैया, धापू कर्मा, शंकर बघेल, पार्षद प्रतिनिधि मनोहर पुरी, दिग्पाल तोमर, दिनेश केवट, पूर्व पार्षद अनुराधा जोशी, मोड़सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच दिग्पाल तोमर, शेख नवाब, पं. संजय शर्मा, पं. मनमोहन व्यास, नगर परिषद से ओमप्रकाश यादव, विद्युत विभाग सहित नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here