Home Breaking मौसम कर रहा है फीवर को वायरल, क्षेत्र में नहीं थम रहा...

मौसम कर रहा है फीवर को वायरल, क्षेत्र में नहीं थम रहा वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में भीड़

67
0

मौसम कर रहा है फीवर को वायरल, क्षेत्र में नहीं थम रहा वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में भीड़

देवास/मध्यप्रदेश अनिल उपाध्याय : मौसम कर रहा है फीवर को वायरल खातेगांव क्षेत्र में नहीं थम रहा वायरल बुखार का प्रकोप, अस्पतालों में भीड़,

दिन रात बदलते मौसम ने बीमारियों को पनपने का पूरा मौका दे दिया है। क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों के प्रकोप के साथ ही वायरल फीवर ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ रही है।खातेगांव क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बुखार की चपेट में हैं। डेंगू-मलेरिया के साथ टाइफाइड के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 200 से 300 तक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें वायरल बुखार के 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी भीड़ देखने को मिल रही है। अस्पताल में बेड भी फुल चल रहे हैं। मौसम के बदलते मिजाज के चलते संक्रामक बीमारियों का हमला तेज हो गया है। वायरल बुखार के साथ डेंगू-मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। टाइफाइड के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अस्पतालों में इन दिनों बुखार के मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। खातेगांव के सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी लाइन रही। वहीं ओपीडी में सबसे भीड़ फिजिशियन कक्ष के बाहर देखने को मिली। इनमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के रहे। इस दौरान डॉक्टरों ने इलाज करने के साथ मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here