शिक्षकों को सम्मानित कर छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस स्वस्थ समाज के निर्माण में है शिक्षकों की अग्रणी भूमिका – पी आर वर्मा
हिरमी – रावन ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले राधाकृष्णन के जीवन वृत्त और विचारों को शिक्षकों ने स्कूली बच्चों के बीच साझा किया। इस मौके पर विद्यालयों में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई। उच्च विद्यालय मोहरा सुहेला, बिटकुली, हिरमी, रावन ,नवापारा आदि विद्यालयों में शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य पी आर वर्मा जी ने कहा कि शिक्षक दिवस से हमें प्रेरणा मिलती है। जोड़ना और जुड़ना एक बेहतर शिक्षा है। युग की रफ्तार और समाज की परंपराएं कभी थकती नहीं। स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से जीवन में सादगी व सच्चाई अपनाने पर बल दिया। डॉ. राधा कृष्णन ने कहा था कि आपलोग मेरा जन्मदिन अलग नहीं मनाएंगे। अगर आपलोग मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाएंगे तो मुझे बड़ी खुशी मिलेगी। उस वक्त से ही 05 सितंबर को हर वर्ष शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। शैल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें ज्ञान की दुनिया से परिचित कराते हैं, हमें सिखाते हैं कि कैसे जीना है, और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं।शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है। इस दिन हम अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके योगदान को स्वीकार करते हैं । सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। वहीं छात्र-छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित गए। चित्रांकन, सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी सरीखे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने भी शिक्षको का सम्मान करते हुए विचार व्यक्त किया। वहीं तारण अनंत उपसरपंच कुथरौद कलम एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बुके देकर सम्मानित किया।