Home Breaking सोमवती अमावस्या पर नेमावर के नर्मदा तट पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था,प्रशासनिक...

सोमवती अमावस्या पर नेमावर के नर्मदा तट पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था,प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे व्यवस्थाओं का जायजा

59
0

सोमवती अमावस्या पर नेमावर के नर्मदा तट पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे नेमावर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अनिल उपाध्याय : खातेगांव सोमवती अमावस्या पर 50,हजार से अधिक श्रद्धालुओं के नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने की संभावना है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हे।व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एडिशन एसपी आकाश भूरिया एवं एसडीओपी केतन अडकल ने नेमावर के नर्मदा तट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार अरविंद दिवाकर ,थाना प्रभारी दर्शना मुजालदा नेमावर व अन्य विभागों के अधिकारी थे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के मौजूद कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। सोमवती अमावस्या होने के कारण इस बार 50 हजार से अधिक श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है। 2 सितंबर को सोमवती अमावस्या पर्व होने के कारण 1 सितंबर से ही श्रद्धालुओं का नेमावर के नर्मदा तट तक पहुंचना शुरू हो गया था। पर्व स्नान के लिए नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चांक चौबंद व्यवस्था हो एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे, इसी बात तहकीकात करने एसडीएम प्रिया चंद्रावत अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थी। उन्होंने बैरिकेट्स के साथ ही पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था तथा प्रतिबंधित घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए साथ आपने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कुछ टिप्स भी दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here