Home Breaking वन विभाग की कार्रवाई अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन...

वन विभाग की कार्रवाई अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन जप्‍त

53
0

वन विभाग की कार्रवाई अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन जप्‍त

अनिल उपाध्याय : खातेगांव वन विभाग के जावज अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा वन माफिया के खिलाफ लगातर करवाई की जा रही है। जिससे वन माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को भी वन विभाग द्वारा एक बड़ी करवाई की गई है।शुक्रवार सुबह मुखबीर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्‍नौद अंतर्गत ग्राम सुरानी में राजस्‍व क्षेत्र में बने मकान से सागौन चिरान नग 31 एवं लट्ठा नग 04 मात्रा 0.507 घ.मी. जिसकी कीमत लगभग 20000 रू. है को जप्त कर मौके से आरोपी महेश पिता भागीरथ निवासी ग्राम सुरानी को गिरफतार किया गया साथ ही मौके से वाहन बोलेरो मेक्‍स पिकअप MP41ZD4552 अवैध वनोपज परिवहन करते हुए मय आरोपी आजम खां पिता रसीद खां निवासी कन्‍नौद एवं अन्‍य एक को गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा जप्‍त काष्ठ एवं वाहन को कन्नौद डिपो लाया गया। जप्ती कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, राजेश मालवीय, प.स. ननासा, अजय श्रीवास वनपाल, दिवानसिंह जादौन, राधेश्‍याम नरगावे, पप्‍पूसिंह जामले, संतोष बागवान जयनारायण बछानिया वनरक्षक एवं मनफूल धावरी वाहन चालक द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here