Home Breaking सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने किया प्रायवेट पेथालॉजी, सोनोग्राफी...

सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने किया प्रायवेट पेथालॉजी, सोनोग्राफी सेंटरो निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों का औचक निरीक्षण

57
0

जिले मे संचालित प्रायवेट पेथालॉजी, सोनोग्राफी सेंटरो और नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन और निर्धारित मापदण्ड का पालन करते हुए संचालित करना अनिवार्य :-सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक

अनिल उपाध्याय: खातेगांव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने शासकीय/अशासकीय /प्राइवेट नर्सिंग होम/ पैथालॉजी , सोनोग्राफी सेंटरो में दी जा रही सेवाओं की मॉनिटरिंग कि जा रही है शासन द्वारा दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सीएमएचओ डॉ बेक ने कन्नौद और खातेगांव ब्लॉक में संचालित प्रायवेट पैथालॉजी, सोनोग्राफी, सेंटरों और निजी नर्सिंग होम/एलोपैथी आयुर्वेदिक, होमियोपेथी, के विभिन्न प्रायवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया ।

संचालित समस्त प्रायवेट अस्पतालों एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन निर्धारित मापदण्ड के अनुसार व्यवस्था, बायोमेडिकल ,पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन,अस्पतालो में फायर सेफ्टी,सुरक्षा व्यवस्था ,सहित अन्य व्यवस्थाओ को देखाअस्पतालों में सेवा देने वाले चिकित्सक ,नर्सिंग स्टॉफ,पैरामेडिकल स्टॉफ के पंजीयन,संचालित सोनोग्राफी मशीनों के संचालन रजिस्ट्रेशन की जानकारी देखी। पैथालॉजी मे पैथालॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए टैक्नीशियन का पैरामेडिकल काउंसलिंग मे डिप्लोमा/डिग्री का रजिस्ट्रेशन होने पर ही लैब मे कार्य कर सकते है निर्धारित मापदण्ड अनुसार व्यवस्था रिकॉर्ड होना अनिवार्य हैं । निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बायो मेडिकल वेस्ट का रजिस्ट्रेशन करना एवं निस्तारण कि कार्यवाही सुनिश्चित करना । पैथालॉजिस्ट का समय, प्रोटोकॉल का डिस्प्ले, जॉच शुल्क (रेट लिस्ट) का डिस्प्ले , और जॉच रिर्पोट उपलब्ध कराने की जानकरी डिस्प्ले करना अनिवार्य होता हैं।

सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया की संपूर्ण जिले में संचालित इन जॉच सेंटरो और प्रायवेट अस्पतालो का समय – समय पर निरीक्षण किया जा रहा है बुधवार को कन्नौद में औचक निरीक्षण के दौरान डॉ दीपक यादव द्वारा बिना पंजीयन कराएं निजी अस्पताल का संचालन करते पाए गए अस्पताल में इन्दौर डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी और मेडिकल का संचालन करना पाया गया जानकारी उपलब्ध नही कराने पर नोटिस जारी किया जावेगा कन्नौद में नवीन आवेदन बैरागी पैथालॉजी लेब , डॉ पटेल क्लीनिक का निरीक्षण कर जांच की , कन्नौद में अपंजीकृत श्रेष्ठ पैथालॉजी बंद मिली , अपंजीकृत सूरज पैथोलॉजी कन्नौद में संचालक और पैथालॉजिस्ट नही मिले इनको नोटिस जारी किया जावेगा। खातेगांव में दिव्या नर्सिंग होम , पटेल क्लीनिक का निरीक्षण किया इनके द्वारा नवीन अस्पताल और क्लीनिक संचालन अनुमति के आवदेन के अनुरूप निर्धारित मापदण्ड में आम नागरिकों को सेवाए प्रदान करने हेतु अधिकृत चिकित्सक विशेषज्ञों सहित अन्य स्टॉफ , उपकरण सुविधा का मौके पर निरीक्षण कर उपलब्धता,दस्तावेज रिकॉर्ड निर्धारित मापदण्ड अनुसार व्यवस्थाओं को देखा , खातेगांव में ही संचालित जीवन ज्योत डायग्नोस्टिक सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। खातेगांव में अपंजीकृत चिकित्सा व्यवसाय करते चिरायु अस्पताल खातेगांव में गोपाल सिंह मिले अनुमति , योग्यता संबंधित दस्तावेज़ इनके द्वारा नही बताए गए इनको नोटिस जारी किया जवेगा।

सीएमएचओ डॉ बेक ने कहा की अब आगामी दिनों में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा पुनः इन संचालित पेथालॉजी लैब और निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया जावेगा। जिले मे बिना रजिस्ट्रेशन लैब और निजी अस्पताल संचालित पायी जाने पर म.प्र. रूजोपचार संबंधी स्थापना (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन)अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 के तहत संचालक के विरूद्व कानुनी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही नियम विरुद्ध बिना रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण (रिन्युअल) कराए संचालित पैथोलॉजी सेंटरो और अस्पतालो संचालकों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

सीएचएमओ डॉ बेक ने शासकीय अस्पताल पीएचसी कुसमनिया, सिविल अस्पताल कन्नौद और सिविल खातेगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संपूर्ण अस्पताल के ओपीडी , विभिन्न सेक्शन ,लेबर रूम, स्टोर की व्यवस्थाओं को देखा अस्पताल के स्टाफ की बैठक ली स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की ई संजीवनी टेली मेडिसीन द्वारा चिकित्सक विशेषज्ञों से मरीजों का उपचार करने ,योजनाओ का प्रचार प्रसार ग्राम वार्ड स्तर तक करने , अस्पताल में समय पर ओपीडी सेवाएं देने, स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट को फर्स्ट इन फर्स्ट आउट और फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट अंतर्गत मेडिसीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बीएमओ और ब्लॉक स्तर की टीम को नियमित क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here