Home Breaking पैरी नदी के रेत में वुड बॉल गेम का अभ्यास करने वाली...

पैरी नदी के रेत में वुड बॉल गेम का अभ्यास करने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में बेहतर प्रदर्शन कर जीते कांस्य पदक

67
0

न्यूज डेस्क गरियाबंद: गरियाबंद के पैरी नदी के रेत में वुड बॉल गेम का अभ्यास करने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में बेहतर प्रदर्शन कर जीते कांस्य पदक।गरियाबंद कलेक्टर आई ए एस दीपक अग्रवाल के कप्तानी में खेल रही थी टीम।कप्तान ने कहा अगली बार स्वर्ण पदक हमारा लक्ष्य। दक्षिण कोरिया के डोंघी में विगत 25 अगस्त से आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय वुड बॉल मैच में भारतीय टीम ने कांस्य पदप जीता है।मैच का समापन 29 अगस्त को हुआ।टीम की कप्तानी गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल कर रहे थे।इस टीम में भारतीय वुड बॉल एसोसियसन के सचिव जितेंद्र पटेल के अलावा ललित डांगी,विराट परमार,राहुल चवान, प्रान प्रतिम चालिया टीम के हिस्सा थे।टीम में हमारे कलेक्टर का बेहतर प्रदर्शन रहा_वुड बॉल गेम में कूल 18 गेट तय किए गए थे,जिसमे 12 ग्रास तो 6 बीच लैंड में बनाया गया था।सबसे कम शॉट में गेट पार करना होता है।कलेक्टर दीपक अग्रवाल अपने टीम के लिए सबसे कम शॉट में गेट पार करने वाले खिलाड़ी थे। हलाकी टीम के 4 खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर विनर तय किया जाता है।पूरे गेम में ताइवान अव्वल रहा,फर्स्ट रनर का खिताब कोरिया को मिला वही सेकेंड रनर अप का खिताब भारत की झोली में आया।दीपक अग्रवाल के अलावा टीम के जितेंद्र पटेल ललित डांगी,विराट परमार का प्रदर्शन बेहतर रहा।बीच गेट के लिए पैरी नदी के बेड लेबल पर किया था अभ्यास_भारतीय टीम कोरिया जाने से पहले गरियाबंद के पैरी नदी में खेल का अभ्यास किया था।पैरी नदी के किनारा में मौजूद रेत का लंबा बैड लेबल में हुआ अभ्यास भी टीम का बहुत काम आया।दीपक अग्रवाल ने कहा की इस खेल को आगे बढ़ाने और आगे स्वर्ण पदक लाने का लक्ष्य रहेगा।ये बारह देश शामिल थे आयोजन में_ कोरिया में हुए इस वृहद आयोजन में भारत के अलावामंगोलिया,कोरिया,सिंगापुर,मलेशिया,पाकिस्तान,ताइवान,चाइना,हांगकांग,वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड की टीम ने भाग लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here