तिल्दा नेवरा: थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत तिल्दा ओव्हर ब्रीज के नीचे दिये थे चोरी/उठाईगिरी की घटना को अंजाम।
प्रार्थी द्वारा बैंक से रकम निकालकर जाने के दौरान प्रार्थी को बनाये थे अपना शिकार।
आरोपियान, प्रार्थी से 7,00,000/- रूपये किये थे चोरी/उठाईगिरी।
प्रकरण में संलिप्त दोनों आरोपी है रिश्ते में चाचा – भतीजा। आरोपी को गिरफ्तार करने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की रहीं अहम् भूमिंका।आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू है नट गिरोह का सदस्य जो मूलतः अनुपपुर (मध्य-प्रदेश) का है निवासी।आरोपी के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,20,000/- रूपये, घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एम एच/04/ई जे/6536 किया गया है जप्त।आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू पूर्व में भी म.प्र. व छ.ग. राज्य में चोरी/उठाईगिरी के आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम, जिनमें आरोपी रह चुका है जेल निरूद्ध।प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है
राधेश्याम साहू ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 07 ग्राम कुंदरू, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर का निवासी है तथा बजरंग पावर प्लांट टण्डवा एवं गौरी गणेश कंपनी मंढी में सिविल ठेकेदारी का काम करता है। प्रार्थी प्रत्येक माह की 20 तारीख के आसपास कंपनी में कार्यरत लेबरों का रकम निकालने के लिए तिल्दा स्थित बैंक ऑफ बडौदा जाता था, कि दिनांक 20.06.2024 को प्रार्थी लगभग 03ः30 बजे अकेले अपने मोटर सायकल से लेबर पेमेंट निकालने बैंक ऑफ बडौदा तिल्दा आया था तथा बैंक से नगदी रकम 7,00,000/- (सात लाख रूपये) निकालकर अपने पास रखें बैग में रखकर बैग को मोटर सायकल के हैण्डल में टांगकर अपने घर ग्राम कुंदरू जा रहा था, कि शाम करीबन 06ः00 बजे प्रार्थी तिल्दा अंडर ब्रिज प्रवेश द्वार के पहले अपनी मोटर सायकल को रोड किनारे खडी करके ओवर ब्रिज के नीचे लघुशंका करने रूका। लघुशंका कर पीछे मुड़कर देखा तो एक काले रंग के मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आकर उसकी मोटर सायकल के हैण्डल में टंगे बैग जिसमें नगदी रकम 7,00,000/- रूपये रखा था, को निकालकर चोरी कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
तरीका वारदात के आधार पर घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, प्रायः इस तरीका वारदात के आधार पर नट गिरोह द्वारा चोरी/उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नट गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गों में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। आरोपियों द्वारा घटना के दौरान जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उस दोपहिया वाहन के संबंध मंे भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त एक आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान अनुपपुर (मध्य-प्रदेश) निवासी आकाश कंजर उर्फ पप्पू के रूप की गई तथा टीम के सदस्यांे द्वारा आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू की पतासाजी करते हुए आरोपी को पकड़ा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने चाचा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,20,000/- रूपये, घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एम एच/04/ई जे/6536 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू पूर्व में भी चोरी/उठाईगिरी के आधा दर्जन से अधिक प्रकरणों में मध्य-प्रदेश के शहडोल, अनुपपुर, जबलपुर तथा छत्तीसगढ़ के चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ एवं कवर्धा जिलों के थानों से जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी जो गिरफ्तार आरोपी आकाश कंजर उर्फ पप्पू का चाचा है, वह फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – आकाश कंजर उर्फ पप्पू पिता विनोद सिंह कंजर उम्र 27 साल निवासी ग्राम भोलागढ़ थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (मध्य-प्रदेश)