Home Breaking कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में गंगा...

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में गंगा जमुना की तहजीब दिखाई दी…..देखिए सुंदर तस्वीरें

53
0
Oplus_131072

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश: जबलपुर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में गंगा-जमुना की तहजीब देखी गई। यहां पर बड़ी ओमती रहने वाली दो बहने कृष्ण और राधा के वेशभूषा में स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत की। खास बात ये है कि राधा बनी 10 साल की बच्ची का नाम इनाया खान है जबकि उनकी छोटी बहन जो कि श्री कृष्ण के रूप में थी उनका नाम अलशिफा खान है, जो कि 5 साल की है। दोनों बहन शहर के नचिकेता स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में जिन्होंने भी इन मुस्लिम बहनों को देखा सबने इनकी खूब तारीफ की। दरअसल आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। जबलपुर में आज कई कार्यक्रम हुए, इस बीच एक मुस्लिम परिवार की दो बच्चीयों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कुछ इस तरह से मनाया कि दोनों की तारीफ ना सिर्फ उनके माता-पिता कर रहे थे बल्कि टीचर भी खुश थे। 10 साल की इनाया खान क्लास चौथी में पढ़ती है, जबकि उनकी छोटी बहन यूकेजी में है।

बच्चियों की मां गजाला खान ने बताया कि अक्सर दोनों बच्ची टीवी में श्रीकृष्ण-राधा जी के कार्यक्रम देखती आ रही है। इस जन्माष्टमी में बच्चियों ने जिद की थी कि राधा-कृष्ण जैसी ड्रेस लेकर दो, जिसे कि जन्माष्टमी में पहना जाएगा। बच्चों की जिद आगे माता-पिता मान गए और दोनों बच्चियों को भगवान राधा,कृष्ण के रूप में तैयार किया।जन्माष्टमी के मौके पर इनाया खान ने कहा कि मैं और मेरी छोटी बहन राधा,कृष्ण बने थे। उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कहा कि हम हिंदू,मुस्लिम भाई बहनों को सारे त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए। इनाया राधा के रुप में बहुत ही सुंदर लग रही थी तो वही 5 साल की अलशिफा ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजी थी। मेकअप आर्टिस्ट नमीरा खान ने इनका मेकअप किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here