न्यूज डेस्क रायपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर की कार्यवाही।सुरक्षा मानकों और नियमों के उल्लंघन सहित घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक संस्थानों में उपयोग की जांच के लिए की गई। छापे के दौरान टीम ने 55 अवैध सिलेंडर सहित 17 हजार 800 लीटर ज्वलनशील तैलीय पदार्थ जब्त किए।
रायपुर जिला अंतर्गत तिल्दा नेवरा नगर के होटलों और ढाबों में कब होगी कार्यवाह? आप को बता दे की तिल्दा नेवरा नगर व क्षेत्र में दर्जनों होटल और ढाबे संचालित हो रहे है जिसमे सूत्रों के हिसाब से नियमों के उल्लंघन सहित घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक संस्थानों में उपयोग किया जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है? नाम न इलुलेखित करने के सर्त पे एक वेक्ती ने बताया की प्रत्येक माह खाद्य विभाग के अधिकारियों के पास लिफाफा पहुंच जाता है जिसके चलते राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित नगर में अधिकारी कार्यवाही करने नही आते।