तिल्दा नेवरा : कांग्रेस शासन काल में तिल्दा नेवरा को अनुभाग का दर्जा दिया गया एवं एसडीएम कार्यालय की स्थापना की गई, तहसील कार्यालय में ही एसडीएम बैठने की व्यवस्था की गई। जहां पर तिल्दा नेवरा में एसडीएम अनुभाग कार्यालय खोलने के बाद एसडीएम के रूप में प्रकाश टंडन की पदस्थापना हुई। तब से लेकर भाजपा शासन काल में भी प्रकाश टंडन एसडीएम के रूप में यहां कार्यरत रहे। सूत्रों की माने तो प्रकाश टंडन कई विवादों में भी वे रहे, बताया जाता है कि कांग्रेस शासन काल में एक कांग्रेसी नेता के निर्देश पर कांग्रेस के ही कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप भी उन पर लगा है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी वे एसडीएम बने रहे।सूत्रों ने बताया कि भाजपा शासन काल में भी कुछ जमीनी भाजपाई भी उनसे नाराज थे।अब एसडीएम प्रकाश टंडन का तबादला हो गया है अब उनकी जगह आशुतोष कुमार देवांगन तिल्दा के नए एसडीएम होंगे।