एशिया के सबसे ऊंचे 120 फ़ीट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक
न्यूज डेस्क राजनांदगाव : सावन के पवित्र माह में शहर के माँ पाताल भैरवी प्रांगण में स्थापित एशिया के सबसे ऊंचे 120 फ़ीट शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े विशालकाय शिवलिंग के अभिषेक के लिए भिलाई से 500 फीट ऊंचाई तक जाने वाली क्रेन बुलवाई गई। कलश को क्रेन की सहायता से शिवलिंग के सबसे ऊपरी सतह तक पहुंचाकर महाअभिषेक किया गया। वीवो- इस महाअभिषेक में पहले ढाई हजार लीटर पानी से महा अभिषेक किया गया, फिर 6 हजार लीटर दूध से अभिषेक किया गया। इस विशालकाय शिवलिंग पर पुष्प से भी अभिषेक किया गया, अंत मे शिवलिंग पर लेजर लाइटिंग के माध्य से शिव की आकृति बनाई गई और लेजर शो किया गया।