तिल्दा नेवरा: स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में 10 अगस्त 2024 को बाल कैबिनेट का गठन किया गया। श्रीमति रवीना देवांगन ने कक्षा नायक के नाम की घोषणा की उसके पश्चात शाला प्रभारी नितिन अग्रवाल ने बाल कैबिनेट की घोषणा की, जिसमें उपांशु चक्रधारी शाला नायक एवं निशा वर्मा छात्रा प्रतिनिधि के रूप में मुख्य दायित्व सौंपा गया। साथ ही अनुशासन विभाग मयंक साहू,अंशुल तिवारी,कल्पना साहू,उमंग घृतलहरे खेलकूद विभाग हिना वर्मा,यशिका वर्मा,हर्ष वर्मा,हेमन सोनवानी सांस्कृतिक विभाग साक्षी ध्रुव,सोनम धीवर,हिमांशी वर्मा,दीप्ति ध्रुव को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विभाग भावना सिंह चौहान,नगलक्ष्मी टंडन,आदर्श वर्मा,लाभांश वर्मा को सोपा गया।सभी विद्यार्थियों को अपने पद की गोपनीयता की शपथ ग्राम रायखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष कुर्रे जी ने दिलाई साथ ही बच्चों को बधाई देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी। विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कर्मयोगी बनने की सलाह दी।
साथ ही प्रभारी प्राचार्य द्वारा 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस मनाने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे मारुति नंदन वर्मा , नितिन अग्रवाल, निर्मला यादव, आस्था शुक्ला,प्रतिभा चंद्रवंशी,श्रद्धा हेड़ाऊ,शिखा लाल,रवीना देवांगन,बाबूलाल बंजारे अभिनेश्वर सिंह,ऐश्वर्या वर्मा,प्रखर दिक्षित अंजलि मीरानी,प्रेक्षा साहू,रूपेश दीवार मयंक वर्मा उपस्थित थे।