Home Breaking राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस...

राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को सौंपा ज्ञापन

48
0

रायपुर : रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अत्यंत बिगड़ चुकी है, लगातार जाम से जूझ रहे है शहरवासी राजधानी में कुछ-कुछ चौक को छोड़ दें तो ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक जाम होने के वजह से आमजनों को घंटों लाइनों मे जाम होने के वजह से खड़ा रहना पड़ता है।जिसको देखते हुए एनएसयूआई के वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के नाम ज्ञापन सौंपा है ।

पुनेश्वर लहरे ने कहा किसी भी शहर को खूबसूरत बनाने मे वहा के यातायात व्यवस्था का मुख्य रोल होता है लेकिन लोधीपारा ओवरब्रिज से लेकर मोवा थाना चौक तक शहर के आदि मार्गों में ट्रैफिक ज्यादा वाहन आने-जाने से जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है, यातायात व्यवस्था सही प्रकार से न होने से आम नागरिकों को पैदल और बाइक पर निकलना कठिन हो गया है। ट्रैफिक जाम होने के वजह से आपस में गाड़ी टकराने से लोगों के बीच लड़ाई और दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है,यह लगातार विकराल होती जा रही है कई-कई बार इस भीषण जाम में फस कर लोग अपने गतव्य तक पहुंचने में लेट हो जाते है और स्कूली बच्चों को भी देरी का सामना करना पड़ता है।

एनएसयूआई के पदाधिकारी का मांग है कि लोधीपारा ओवरब्रिज दलदल सिवनी मोड मोवा थाना चौक आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सुचारु रूप से तैनात कर यातायात व्यवस्था को जल्द ठीक करने का कृपा करे साथ ही ओवरब्रिज दलदल सिवनी मोड व मोवा थाना चौक मे स्थाई रूप से ट्रैफिक लाइट का निर्माण करे। ज्ञापन में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोनू तिवारी , विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, धनजय कोशले, तिरुपति राव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here