Home Breaking बी एन बी नेवरा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का...

बी एन बी नेवरा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का किया गया आयोजन,दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

292
0

तिल्दा नेवरा: पालक शिक्षक मेगा बैठक बी एन बी नेवरा आज दिनांक 06/08/24 को बी एन बी नेवरा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।सरस्वती, भारत माता व छत्तीसगढ महतारी के चित्रपट पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।राजगीत पश्चात उल्लास शपथ दिलाया गया।सभी अतिथियों का मोमेन्टो,पुष्प व बेच लगाकर स्वागत किया गया।शासन द्वारा निर्धारित 12 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए डाॅ राजेश चंदानी ने मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा ,छात्रवृत्ति, विभागीय योजना व डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों व छात्रों को अवगत कराया ।इस कार्यक्रम में काऊंसलर, डाक्टर, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया जिन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।जिला नोडल श्रीमती प्राची मिश्राजी उप संचालक जिला योजना सांख्यिकी प्रारंभ से अंत तक उपस्थित रहीं।उनके विभाग से अजयकुमार लहरीजी भी पूरे समय उपस्थित रहे।

उक्त आयोजन में 54 शिक्षक, 145 पालक और 16 जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 5 पालकों ने अलग-अगल मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। मेडम काव्या पांगा ने अपने संबोधन में कहा कि पालक शिक्षक मिलकर बच्चों के सर्वागीण विकास में महती भूमिका निभा सकते हैं।राजेन्द्र वर्मा ने बच्चों को सफलता के मंत्र बताकर उन्हें प्रोत्साहित किया।मिशन हास्पिटल से आए डाॅ अभिजीत नंदा व उनके टीम द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के बाद ही गाड़ी चलाने,हेलमेट का उपयोग करने व नशापान से दूर रहने,जंगफूड का सेवन नहीं करने संबंधी बच्चों में जागरूकता हेतु प्रस्तुत कर प्रश्न के माध्यम से फीडबैक लिए। शिक्षाविद रघुनंदनलाल वर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का बैठक प्रति माह आयोजित हो ताकि पालक शिक्षक का संबंध बना रहे तथा बच्चों के विकास की चर्चा अनवरत चलती रहे।बच्चों ने आज क्या सीखा तथा बच्चा बोलेगा बेझिझक पर अपनी बात रखे।विनोदकुमार वर्मा ने बच्चों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा पे चर्चा के साथ पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधी जानकारी दिए।भागीरथी पान्से प्रधान पाठक ने मंच का सफल संचालन करते हुए बस्ता रहित शनिवार और विद्यार्थियों के आयु/कक्षानुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी प्रदान किए। जाति आय निवास प्रमाण पत्र तथा न्योता भोज के बारे में विरेन्द्र टंडन सविस्तार बताए।पालक में से विजयकुमार राणेकर एवं प्रभा यादव अपनी बात रखे।विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे ने कहा कि हर समस्या का समाधान है जरूरत है पहल करने की।ऐसे बैठक से निश्चित ही हमारे बच्चों की बौद्धिक स्तर में विकास होगा।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि शासन बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।मंत्री छत्तीसगढ शासन टंकराम वर्माजी के द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में बताया कि बी एन बी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के शेड का विस्तार तथा अन्य शालाओं के लिए शेड निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है।पूर्व एस एम डी सी अध्यक्ष एवं पत्रकार नरेंद्र शर्मा ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे लाभान्वित होंगे।नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरू डहरिया बच्चे हमारे देश के भविष्य व कर्णधार हैं जिनके लिए हम सभी को मिलकर सम्मिलित प्रयास करना होगा तभी यह योजना सफल होगा।बी आर सी सी संतोष शर्मा ने कहा कि यह केवल एक आयोजन होकर न रह जाए बल्कि इसका असर जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए। इस कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक पालक के अलावा सौरभ जैन, ईश्वर यदु,पार्षद चंद्रकला वर्मा,मनोज निषाद ,सुरेश लखवानी,गौरव अग्रवाल उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन विनोदकुमार वर्मा समन्वयक के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here