Home Breaking कल तिल्दा विकासखंड के 39 स्थानों पर होगी मेगा पालक शिक्षक बैठक,पालकों...

कल तिल्दा विकासखंड के 39 स्थानों पर होगी मेगा पालक शिक्षक बैठक,पालकों से शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 16 बिंदुओं पर की जाएगी चर्चा

148
0

तिल्दा-नेवरा : विष्णुदेव सरकार ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति लागू की है। इसमें अभिभावक और शिक्षकों के साथ बैठक का नियम है। शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 6 अगस्त मंगलवार को तिल्दा ब्लाक के 39 संकुल केंद्रों में यह आयोजन किया जाएगा,जिसमें नेवरा के बंद्रीनारायण बगड़िया स्कूल, ससहोली स्कूल, रायखेड़ा आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा , खरोरा भरत देवांगन, असौंदा हाई स्कूल, गुजरा हाई स्कूल,में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है।शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 16 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में संपन्न हुई। बैठक में लर्निंग कॉर्नर,बालक दिनचर्या, बच्चों का अकादमिक आकलन,पुस्तकालय की उपलब्धता,बस्ता विहीन शनिवार, लम्बी अनुपस्थिति, सरस्वती साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना,डिजिटल लाइब्रेरी की उपयोगिता,आदि विषयों पर चर्चा की गई। ब्लाक शिक्षा अधिकारी एलके जाहिरे ने बताया कि शाला -बालक -शिक्षा को ध्यान में रखकर यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लागू की गई है। इससे अभिभावकों को अपनी बच्चों के स्तर और रुचि समझ आएगी,जो बच्चों के भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा।भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की बहुत ही उत्कृष्ट योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में लागू की गई थी,जिसे कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में ओछी मानसिकता के तहत लागू होने नहीं दिया। अब भाजपा की विष्णुदेव सरकार है,जो बच्चों के भविष्य के लिए सजग है इसलिए यह लागू की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here