41 लाख की लागत से बनी पानी टंकी बनी शो पीस….बूंद बूंद पानी के लिए तरसते ग्रामीण
भानुप्रतापपुर : केंद्र सरकार ग्रामीण भारत में प्रत्येक घर में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाईं जिसके अंतर्गत प्रत्येक घर में एक नल हो और उसे नल में समय के अनुसार पानी दिया जा सके ताकि लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े पर इस योजना को अधिकारी से लेकर ठेकेदार पलीता लगा में लगे हुए है । मामला भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम घोड़दा की है जहां 2023 में 41.58 लाख की लागत से टंकी का निर्माण और सौ घरों में नल लगाई गई है ।
पानी टंकी निर्माण 9 महीने से ज्यादा होने के बाद भी ठेकेदार और अधिकारियो की लापरवाही से आज तक ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल व्यवस्था नहीं कराई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है वही संबंधित अधिकारी वाय.के. गुरु से हमने जब बात की तो उन्होंने ठेकेदार के बचाव करते हुए कहा कि पानी चल रही है यानी की सरकारी रिकॉर्ड में सब कुशल मंगल पर धरातल में ग्रामीण एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है । वहीं सरपंच पति विनोद गोटा ने बताया की कार्य पूरी तरह से गुणवत्ताहीन है अभी लोगों के घर तक ठीक से पानी पीने नहीं पहुंचा है इसके पहले कई जगह पर पाइपों लीकेज होना चालू हो चुका है सवाल उठता है की टंकी निर्माण हुए पूरा 9 महीने हो चुके हैं इसके बावजूद अभी तक ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल व्यवस्था क्यों नहीं कराई गई है संबंधित अधिकारी क्यों ठेकेदार को इतनी पनाह दे रहे हैं।