Home Breaking दुर्ग में नियम का अव्हेलना कर स्कूली बच्चो को परिवहन करने वाले...

दुर्ग में नियम का अव्हेलना कर स्कूली बच्चो को परिवहन करने वाले पर की गई कार्यवाही,तिल्दा नेवरा में कार्यवाही का इंतजार….

114
0

यातायात पुलिस द्वारा नियम का अव्हेलना कर स्कूली बच्चो को परिवहन करने वाले ऑटो/वैन पर की गई कार्यवाही।

न्यूज डेस्क दुर्ग : आज दिनांक को 08 ऐसे वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये अर्थदण्ड दण्डित किया गया। वाहन चालको को कार्यवाही कर समझाईस दिया गया और सुरक्षा मानको को पूर्ण करने एवं सभी दस्तावेज दुरस्त रखने निर्देश दिया गया।

यह कार्यवाही जिले के सभी स्कूलो में परिवहन करने वाले ऑटा/वैन तथा स्कूल बसो पर भी की जावेगी। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर तथा सतीष ठाकुर,, सदानंद विंदयराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, के नेतृत्व में आज लगातार यातायात के अधिकारी द्वारा स्कूलो में निजी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो/वैन की चेंकिग की गई जिसमे 08 वाहनो में परमिट, फिटनेश, बीमा एवं बिना लायसेंस के मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही इन वाहन चालको को सुरक्षा मानको को पूर्ण करने ओवर लोड बच्चो का परिवहन न करने तथा वाहन के संपूर्ण कागजात पूर्ण रखने कहा गया।

यह संयुक्त कार्यवाही आगे जिले के सभी स्कूलो में संचालित होने वाले ऐसे वाहनों की चेकिंग की जावेगी साथ ही इन वाहनो का सत्यापन भी किया जावेगा स्कूल बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चो का परिवहन करते पाये जाने पर उन पर भी कार्यवाही की जावेगी।

आप को बता दे कि तिल्दा नेवरा नगर व ग्रामिण्ड अंचलों से आने वाले वाहन ओररलोड और नियमो की किनारे कर बच्चो का करते है परिवहन कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना? परिवहन विभाग के अमले कभी नहीं आते चेकिंग में जिससे वाहन चालक लापरवाही पूर्वक करते है मनमर्जी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here