Home Breaking चलती बस में लगी आग: महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा की बस अपने कर्मचारियों को लेकर जा रही थी रायपुर

चलती बस में लगी आग: महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा की बस अपने कर्मचारियों को लेकर जा रही थी रायपुर

0
चलती बस में लगी आग: महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा की बस अपने कर्मचारियों को लेकर जा रही थी रायपुर<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

तिल्दा धरशिवा: बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस सरोरा तिल्दा से कंपनी के कर्मचारियों को लेकर रायपुर आ रही थी. उसी दौरान बस में अचानक से आग लग गई और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी. कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही बस में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार बस, महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड सरोरा तिल्दा से कर्मियों को लेकर रायपुर जा रही थी. शाम करीब सात बजे बस में अचानक आग लग गई।

धरसींवा के समीप सिक्स लाइन पर बस में लगी आग इतनी तेजी से बढ़ी की फैक्ट्री कर्मी सहम उठे उन्होंने किसी तरह जल्दी बस से उतरकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर नियंत्रण तो कर लिया लेकिन तब तक सारी बस जल चुकी थी. बस मालिक कल्याण सिंह ने बताया की उनकी बस को कुछ दिन पहले महेन्द्रा फैक्ट्री के ठेकेदार ने किराए पर लिया है. धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here