Home Breaking मांढर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गांव के ही युवकों ने रायपुर के...

मांढर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गांव के ही युवकों ने रायपुर के अपने साथियों के साथ की लिकेश पटेल की हत्या,पुलिस की लापरवाही आई सामने

106
0
Oplus_0

न्यूज डेस्क रायपुर : मांढर हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. गांव के ही तीन युवकों ने रायपुर के अपने साथियों के साथ की लिकेश पटेल की हत्या घर के सामने से ही जबरदस्ती अपहरण बदमाशों ने लिकेश को अपने साथ बाइक में ले गए उसके बाद चाकू से गोदकर की हत्या हत्या के बाद मृतका के घर के बाहर चिल्लाते हुए बदमाशों ने कहा चाकू मार दिए जिसको जो करना है कर लें. मांढर हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही भी आई सामने बाइक में जब अपहरण कर ले जाया जा रहा था उस दौरान मृतका की बहन ने सिलतरा चौकी पुलिस को दी थी सूचना. समय रहते पुलिस की ओर से लिया होता एक्शन तो बच सकती थी जान. पुराने विवाद के चलते हुई हत्या.

रायपुर के मांढर इलाके में देर शाम डैम के पास चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक मृतक 22 साल का लिकेश पटेल गिरौद गांव का निवासी था देर शाम गांव के ही मनीष सगरवंशी,लुकेश्वर पटेल और बसंत निषाद उसके घर पहुंचे और उसको अपने साथ ले जाने लगे तभी मृतक की बहन ने आरोपियों को धमकाया कि मेरे भाई को कुछ नही होना चाहिए. तभी थोड़ी देर बाद सभी आरोपी उसके घर के सामने से गालियां देते हुए लिकेश की हत्या कर दी चिल्लाते हुए निकले. तब मृतक का बड़ा भाई कमलेश कुमार पटेल उसको ढूंढने निकला तो डैम के पास खुले मैदान में उसकी लाश पड़ी हुई थी. मृतक के भाई के मुताबिक आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू या कोई नुकीले हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पतसाजी की तो एक आरोपी बसंत निषाद को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की हत्या कोई पुरानी रंजिश के चलते की गई है लेकिन पुलिस ने अभी रंजिश किस बात पर थी इसका खुलासा नहीं किया है. परिजनों के मुताबिक गांव के इन्ही तीनों आरोपियों ने रायपुर या बाहर से भाड़े के हत्यारे बुलवाकर हत्या की वारदात को अंजाम देना बता रहे है. पुलिस भी पूरी वारदात में 5 से 6 लोगो के शामिल होने की बात से इंकार भी नही कर रही है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों समेत क्राइम ब्रांच के लोग मौके पर पहुंचे. फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here