न्यूज डेस्क रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ हाल ही में शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और बलवा के मामले को लेकर एफआईआर की गई है जिसका विरोध करने आज अपने पार्षदों की टीम के साथ एसपी आफिस पहुंचे. ढेबर ने कहा कि एफआईआर वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में आपका यानि एसएसपी संतोष सिंह का नाम लिखूंगा.मिली जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर आज एफआईआर पर एसएसपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान ढेबर ने एसएसपी संतोष सिंह से कहा कि या ता मेरे खिलाफ हुई एफआईआर को शून्य करें या 25 हजार लोगों पर मामला दर्ज करें.बता दें कि24 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महापौर एजाज ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते और गाली गलौज करते हुए नजर आए थे। भाजपा ने महापौर ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं अब पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की थी।