Home Chhattisgarh शहर में संचालित होटल में मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़...

शहर में संचालित होटल में मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ में पुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया

120
0
Oplus_131072



शहर में संचालित होटल में मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ में पुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश: शहडोल शहर में संचालित होटल यश पैलेस में मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ मेंपुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरियों को पकड़कर 1 लाख 72 हजार नगद, 21 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जप्त किया

शहडोल जिले के गोरतरा में स्थित के होटल यश पैलेस में पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे 19 लोगो को पकड़ा, जुआरियों के पास से 1लाख 72 हजार नगद सहित 21 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जप्त कर सभी जुआरियों को कोक्तवाली थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से होटल में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। आज रात में पुलिस ने टीम बनाकर होटल में छापा मारा और एक कमरे में शहडोल शहर के नामी गिरामी व्यापारी एवम रसूखदार लोग जुआ खेलते पाए गए,इनके पास से 1 लाख72 हजार नगद और 21 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जप्त कर सभी जुआरियों के खिलाफ 3/4 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here