तिल्दा नेवरा : स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा के प्रभारी प्राचार्य जी के वर्मा के निर्देशानुसार लंबी अनुपस्थित वाले बच्चों को विद्यालय की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं । शिक्षकों को पालक संपर्क अभियान के तहत उनके घरों में जाकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में व्याख्याता जितेंद्र वर्मा ने लंबी अनुपस्थित वाले बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए ऐसे बच्चों के घरों में जाकर संपर्क कर प्रेरित किया । वर्मा व्याख्याता ने बच्चों के पालकों को बताया कि बच्चे अशिक्षित नहीं रहेंगे। शिक्षित होने से भविष्य में रोजगार संबंधित शासकीय या गैर शासकीय नौकरी का लाभ उठा सकेंगे ।जिससे वह अपना और अपने परिवार को भरण पोषण अच्छे से कर पाएंगे। ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने से कतराते हैं उन्हें भी इन बातों से सीख मिलेगी। अनुपस्थित बच्चों के घर घर जाकर व्याख्याता द्वारा संपर्क किया गया ताकि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जा सके। विद्यालय नहीं आने वाले ऐसे बच्चों के घर जाकर व्याख्याता श्री जितेंद्र वर्मा ने समस्या का कारण जानना चाहा ।उन्होंने बच्चों के पालकों को समझाया कि अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति सजगता एवं गंभीरता से विचार करे। तथा माता-पिता को प्रेरित किया गया ताकि बच्चे अपनी विद्या अध्ययन सुचारू रूप से आगे बढ़ा सके और अपना भविष्य सुंदर बना सके।