
न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़: पटवारी संघ की हड़ताल होगी खत्म
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की पटवारी संघ के लोगों से मुलाकात





मंत्री वर्मा ने कहा पटवारी जो है अब काम पर लौटेंगे
पहले भी बताया है कोई बड़ा बात नहीं है.
छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे.
संसाधन भत्ता देना की मांग थी जो प्रुवर्ती सरकार ने कहा था देंगे.
इस पर बात नाराजगी थी हड़ताल खत्म होगी सहमति हुई है।