Home Breaking 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद...

9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा तिल्दा क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थीयो का सम्मान किया गया

67
0

9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा तिल्दा क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थीयो का सम्मान किया गया

तिल्दा नेवरा : कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरु किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवक गोपाल वर्मा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति लेमिक्षा गुरु डहरिया मुख्या वक्ता प्रांत SFD प्रमुख इंदवीर शुक्ला रहे, मुख्य अतिथि गोपाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का मंत्र ज्ञान इसीलिए एकता छात्र एक राष्ट्र में कार्य करना है जब 1947 में जब से विद्यार्थी परिषद का स्थापना हुआ तब से लेकर विद्यार्थी परिषद भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ राष्ट्रगीत में कार्य करते आ रही है और छात्र छात्रों की समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहती है छात्र संगठन होने के लिए गौरव की बातें छात्र संगठन और ऐसा छात्र संगठन जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन और वह राष्ट्रवादी छात्र संगठन देखने को मिलता है कि कोई संगठन अपने 75 वर्ष जिसमें छात्र संगठन जैसे अमृत महोत्सव के रूप में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होता है जिसमें पूरे देश भर के छात्र प्रतिनिधि राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे। विशिष्ट अतिथि लेमीक्षा गुरु डहरिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष इसी तरह प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व अन्य कार्यक्रम बहुत बड़े मात्रा में आयोजित करती है और छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती है आज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि आगे भी इसी तरह अपने नाम अपने माता-पिता का नाम अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन करते रहे। मुख्य वक्ता इंद्रवीर शुक्ला ने कहा अभाविप ने अपने 75 वर्षों के स्वर्णिम यात्रा में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के अभियान में ‘राज नहीं, समाज को बदलना है’ की संकल्पना के साथ अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया है। वो विद्यार्थी परिषद ही है जो कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिए आवाज़ उठाई दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित समाज हित छात्र हित के लिए विश्व का एक मात्र संगठन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here