नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम किरना में बीते रात्रि को एक अज्ञात वाहन के द्वारा 18 गौ वंश को ठोकर मारकर मौत के घाट उतारा गया अज्ञात वाहन मौके से फरार है
तिल्दा से एक ह्रदय विदारक खबर सामने आ रही है जिसको जानके आप के भी आंखे नम हो जाएगी
छत्तीसगढ़ राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस शासन काल में गौ वंशो के लिए गौठान योजना लगाया गया था किंतु अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है बीजेपी की सरकार बने लगभग 6 माह बीत गए किंतु गौ वंशो के लिए अब तक किसी प्रकार का कोई भी योजना नहीं लाया गया है
आप को बता दे की पूरे प्रदेश के किसानों ने अपनी अपनी खाती का कार्य प्रारंभ कर लिए है गौ माताएं खेते को नुकसान न पहुंचाए जिसके लिए तरह तरह के किसानों के द्वारा उपकरण अपने गए है जिसके चलते अब गौ माताएं सड़को पे आ रहे है और इस प्रकार की बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है
आक्रोशित ग्रामिण्डो 18 गौ वंशो ने मौत की खबर मिलते ही ग्राम कीरना के ग्रामीण जन सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए देखते ही देखते बजरंग दल के कार्यकर्ता गण भी मौके पर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे
बताया जा रहा है कि रात को लगभग 2:00 बजे के आसपास का घटना होने की आशंका जताई जा रही है
भीड़ को देखते हुए आस पास के पुलिस स्टेशनों से पुलिस टीम बुलाई गई मौके पर सुबह से एसडीएम प्रकाश टंडन मौजूद थे
आज तक तो यही सुनने में आता था की किसी वेक्ति की मौत के बाद अक्रोसित आम जन सड़क जाम किए है किंतु यह पहली बार है की गौ वंशो की मौत के बाद लोगो ने सड़क जाम किया है
अब देखना यह है की भाजपा की सरकार गौ वंशो के लिए कौनसी योजना लाती है
पुलिस प्रशासन और एसडीएम प्रकाश टंडन की ने ग्रामीण को अस्वासन दिया की इस ह्रदय विदारक घटना में आरोपी की खोज बिन कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद ग्रामीण जानो ने चक्का जाम को समाप्त किया जिसके बाद ट्रैक्टर में गौ वंसो के शव को पीएम के लिए भेजा गया।