न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़: भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बलौदा बाजार की हिंसा घटना मामले को लेकर के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा बलौदा बाजार की घटना काफी निंदनीय है। इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। मगर निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। जब तक जांच नहीं होगी तब तक सच सामने नहीं आएगा और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा निर्दोषियों को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा दोषियों के आड़ में अगर भीम आर्मी, सतनामी समाज या अन्य किसी समाज को प्रताड़ित किया जाएगा तो हम चुप नहीं रहने वाले हैं इसकी आवाज दिल्ली तक उठाएंगे और गृह मंत्री का बंगला घेराव् करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार से जवाब तलब करें। .उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती देश और प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा।